एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक नॉन स्टॉप भी दौड़ेगी पॉड टैक्सी

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी को नॉन स्टॉप दौड़ाने की तैयारी है। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब पॉड टैक्सी की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में आंशिक संशोधन किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि नॉन स्टॉप व सामान्य टैक्सी को अलग-अलग रंग दिया जाएगा जिससे यात्रियों को टैक्सी पहचानने में आसानी होगी। परियोजना तैयार हो चुकी है। इसके अलाइनमेंट और रूट के लिए डीपीआर बनाने वाली कंपनी के साथ बैठक में मंथन किया गया। इसी दौरान सीईओ ने संशोधन करने का निर्देश दिया। संशोधन के बाद इसे बोर्ड के समक्ष ले जाया जाएगा। इसके बाद शासन की संस्तुति के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।

पहले की योजना के मुताबिक, एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक तय किए कुल 13 स्टेशनों पर टैक्सी रुकनी थी, लेकिन अब कुछ संशोधन करते हुए ऐसी पॉड टैक्सी भी चलाने की योजना बनाई गई है जो एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक नॉन स्टॉप चले। इसका मकसद यात्रियों का समय बचाना है। इसे अलग रंग दिया जाएगा। हालांकि, प्रत्येक स्टेशनों पर रुकने वाली पॉड टैक्सी भी चलेगी। इसका रंग अलग होगा। इससे बेहतर संचालन में मदद मिलेगी।
सेक्टर को बांटने वाली 100 मीटर रोड से होकर गुजरेगी
बैठक में पॉड टैक्सी के रूट के तीन विकल्पों पर विचार किया गया। इसमें पहला विकल्प 60 मीटर रोड के बीच से ले जाने, दूसरा सेक्टर के बीच से रूट व तीसरा यह दिया गया कि दो सेक्टरों को बांटने वाली 100 मीटर रोड के बीच से इसका रूट बनाया जाए, क्योंकि इससे आठ सेक्टर जुड़ पाएंगे। लिहाजा इसी तीसरे विकल्प पर मुहर लगी।

ट्रैक की ऊंचाई नौ मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर होगी
पहले डीपीआर में पॉड टैक्सी के ट्रैक की ऊंचाई नौ मीटर रखने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसकी ऊंचाई 12 मीटर तक करने का फैसला किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसका रूट औद्योगिक सेक्टर से होकर जाता है। यहां से कई स्थानों पर औद्योगिक संस्थानों के ट्रक भी नीचे से निकलेंगे। इनकी ऊंचाई ज्यादा भी हो सकती है। लिहाजा, ट्रैक की ऊंचाई कुछ और बढ़ाकर रखनी चाहिए।
प्रत्येक 20 सेकेंड में मिलेगी
पहले चरण में हर 20 सेकेंड में पॉड टैक्सी लोगों को मिलेगी। दूसरे चरण यानी करीब पांच से सात वर्ष बाद इसकी फ्रीक्वेंसी को करीब तीन सेकेंड तक करने की योजना है। पहले चरण में 146 पॉड टैक्सी से इसकी शुरूआत होगी, जो बाद में 799 तक ले जाने की योजना है।
डीपीआर में संशोधन के बाद बोर्ड में ले जाएंगे
योजना के तहत डीपीआर में आंशिक संशोधन के बाद इसे यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड से अनुमोदन के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन से सहमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसमें ग्लोबल टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया शामिल होगी।
यह होंगे पॉड टैक्सी के स्टेशन
फिल्म सिटी, रबुपूरा का पश्चिमी भाग, सेक्टर-34 का दक्षिणी विभाग, 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-28 और 33 के बीच में सेक्टर-33, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 के जंक्शन पर सेक्टर-32, अपैरल पार्क, सेक्टर-29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 और 75 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

Leave A Comment