नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण ने पकड़ी रफ्तार 31% काम हुआ पूरा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण कार्य पर अभी तक 1600 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुल लागत का करीब 23 फीसदी बजट खर्च हो चुका है और 31 प्रतिशत तक काम एयरपोर्ट के निर्माण का पूरा हो गया है। दिसंबर तक एयरपोर्ट डीजीसीए को सौंप दिया जाएगा ताकि तकनीकी उपकरण लगाए जाने के बाद एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो सके। इससे पहले विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने जरूरी एनओसी व अन्य कार्यों की स्पीड बढ़ाने की बात कही है।

बता दें एयरपोर्ट की पल-पल की प्रोग्रेस रिपोर्ट से हर महीने शासन को अवगत कराया जा रहा है। एयरपोर्ट की एयर ट्रेफिक कंट्रोल बिल्डिंग (एटीसी), टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। वर्तमान समय में इसके निर्माण कार्य में 2922 कर्मचारी लगे हुए हैं। टाटा प्रॉजेक्ट लिमिटेड ने पिछले साल जून में निर्माण कार्य शुरू किया था। अब एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क और इंटरचेंज का निर्माण पूरा किया जाना है और 750 मीटर लंबी सड़क 8 लेन की बनाई जानी है। जबकि इंटरचेंज में चार लूप बनाए जाएंगे।

Leave A Comment