जेवर एयरपोर्ट के पास लगेगी मेट्रो कोच बनाने वाली फैक्ट्री, नींव खुदने से पहले प्राधिकरण को दिया पूरा पैसा

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अब रेल कोच फैक्ट्री के साथ मेट्रो कोच बनाने वाली कंपनी भी लगेगी। पीपी इंटरनेशनल कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से मेट्रो कोच बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन मांगी है। मजेदार बात यह है कि इस कंपनी ने यमुना प्राधिकरण के 25 एकड़ जमीन का पूरा पैसा 43 करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं। यह फैक्ट्री आत्मनिर्भर भारत के तहत अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट के तहत प्रोजेक्ट लगा रही है।

कंपनी का टर्नओवर 1.51 करोड़ है
यह फैक्ट्री प्रत्येक साल मेट्रो के 100 कोच बनाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि इस कंपनी का टर्नओवर 1.51 करोड़ है। यह कंपनी बनाने वाले मेट्रो कोच की कीमत 8 करोड़ होगी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए भी काम करती है। 

25 एकड़ का प्लॉट आवंटित हुआ
उन्होंने बताया कि इस कंपनी को जेवर एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल सेक्टर-32 में 25 एकड़ का प्लॉट आवंटित कर दिया गया है। कंपनी को जल्द ही प्लॉट पर पजेशन देने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे करीब 600 लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 1,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलेगी।

Leave A Comment