Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के किसानों को प्राधिकरण बोर्ड ने बड़ा तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने आपसी सहमति से जमीन देने वाले किसानों के लिए वर्ष 2023-24 में मुआवजे की मौजूदा दर में 10 फीसदी की वृद्धि कर दी है। वर्तमान में मुआवजे की दर 3750 रुपये थी, जिसमें 375 रुपये की वृद्धि करते हुए 4125 रुपये तय कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है।
तेजी से हो रहा ग्रेटर नोएडा का विकास
दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट का दूसरा चरण, फिल्म सिटी, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब समेत कई बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया चल रही है। औद्यागिक विकास के लिए भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 8 नए सेक्टरों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। इन परियोजनाओं के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। किसानों की मांग और जमीन की बाजार दरों में वृद्धि को देखते हुए प्रतिकर की दरों में वृद्धि किया जाना जरूरी हो गया था।
10% बढ़ा या मुआवजा हा ल ही में प्रा धि करण की सीईओ रि तु मा हेश्वरी के साथ बैठक में कि सानों ने मुआवजे की दर में वृद्धि की मां ग की थी । इसे ध्या न में रखते हुए कि सानों से आपसी सहमति से ली जा ने वा ली जमी न के प्रति कर में 10 फी सदी वृद्धि का प्रस्ता व रखा गया । जि स पर प्रा धि करण बो र्ड ने मुहर लगा दी है। वर्तमा न दर 3750 रुपये प्रति वर्ग मी टर थी , जि समें 375 रुपये की वृद्धि की गई है। अब आपसी सहमति से जमी न देने वा ले कि सानों को 4,125 रुपये प्रति वर्ग मी टर की दर से मुआवजा मि लेगा । वि गत वर्ष भी प्रा धि करण की तरफ से 250 रुपये की वृद्धि की गई थी । प्रा धि करण के इस फैसले का कि सानों स्वा गत कि या है। चेयरमैन ने दरों में वृद्धि पर सहमति देते हुए जमी न खरी दने की गति तेज करने के नि र्देश दि ए हैं।